KGF स्टार यश ने बीवी राधिका पंडित और बच्चों संग घर पर की वरमहालक्ष्मी पूजा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘केजीएफ’ फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले साउथ एक्टर यश पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वो अपने फैंस के लिए कभी-कभी सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी से जुड़ी झलकियां भी दिखाते हैं। उन्होंने हाल ही में बीवी राधिका पंडित और बच्चों आयरा व यथर्व के साथ घर पर वरमहालक्ष्मी पूजा की, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

यश को इस अवतार में देखने के बाद कुछ फैंस कॉमेंट कर रहे हैं कि ‘बताओ इन्हें रावण बनाना चाहते हैं!’ दरअसल नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में यश के ‘रावण’ का किरदार निभाने की खबर जबसे सामने आई है, उनके फैंस खुश नहीं हैं। वो उन्हें इस किरदार में नहीं देखना चाहते हैं।

Yash और Radhika Pandit ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके लैविश घर की भी झलक देखने को मिल रही है। वरमहालक्ष्मी पूजा सावन महीने के दूसरे शुक्रवार को मनाई जाती है। इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं। वे देवी लक्ष्मी से अपने पति को स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद देने के लिए प्रार्थना करती हैं।

यश और राधिका ने कही ये बात

इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आशा है कि आप सभी को वरमहालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ होगा और यह दिव्य त्योहार सभी के जीवन में खुशियां, स्वास्थ्य और अनंत समृद्धि लाएगा। शुभ दिन के कुछ यादगार पल शेयर कर रहा हूं।’

‘रावण’ बनेंगे यश?

यश को पिछली बार पिछले साल ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में स्क्रीन पर देखा गया था। फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹1000 करोड़ को पार करते हुए एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, उनकी अगली फिल्म के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि वो हिंदू महाकाव्य पर आधारित नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ में एक्टिंग कर सकते हैं। वो ‘रावण’ का किरदार निभा सकते हैं। इस पर बात चल रही है। उन्होंने लुक टेस्ट भी दिया है, लेकिन अभी तक कास्टिंग कंफर्म नहीं हुई है।

यश ने ‘रामायण’ फिल्म में रावण का रोल नहीं किया

इस मूवी में कथित तौर पर रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में होंगे, जबकि आलिया भट्ट सीता की भूमिका में होंगी। हालांक, ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया है।