केशव मौर्य  ने राष्ट्रपति  के अभिभाषण” पर लखनऊ महानगर के शारदा नगर -1 शक्ति केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया

Lucknow

 लखनऊ । उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य  ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के अभिभाषण” पर लखनऊ महानगर के शारदा नगर -1 शक्ति केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। महानगर अध्यक्ष  सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर के सभी 394 शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रपति अभिभाषण को पढ़कर आमजन के साथ साझा किया जा रहा है। 11 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित अभियान के अंतर्गत आज उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य शारदा नगर शक्ति केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी में सम्मिलित हुए।उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू के बजट सत्र के अभिभाषण को देश के इतिहास में पहली बार  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किया गया कि आम जनमानस तक संगोष्ठीयों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 3.5 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना के माध्यम से मुफ्त सिलेंडर दिए गए, सौभाग्य योजना से गरीबों के घरों में बिजली देने का काम, लगभग 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज , 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन, किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया।उन्होंने कहा नगर निकाय के चुनाव जब भी होंगे तब पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण के साथ ही होंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा इस देश में जो परिवर्तन हुआ है उसका श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं है देश की जनता को है जिन्होंने कमल के फूल पर बटन दबाकर सरकार बनाई कमल खिला तो सुशासन आया कमल खिला तो भ्रष्टाचार मुक्त शासन आया।सदस्य विधान परिषद लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियां को प्रमुखता से वर्णन किया गया है इसको लखनऊ महानगर के सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष  कृष्ण लोधी, रमाशंकर त्रिपाठी, गिरजा शंकर गुप्ता, पार्षद विनोद मौर्या, कौशलेंद्र द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, महानगर मंत्री अमोद कुमार,वार्ड अध्यक्ष सुनीन कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।