सूर्या की ‘कंगुवा’ को मिली बड़ी उपलब्धि, ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में हुई एंट्री

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुवा साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस मूवी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. फिल्म को लाउड साउंड स्कोर और दूसरे एक्टर्स के कम स्क्रीन टाइम के चलते काफी ट्रोल होना पड़ा था. हालांकि इन सबके बावजूद शिवा निर्देशित फिल्म को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल ‘कांगुवा’ ने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है.

ऑस्कर 2025 में हुई कंगुवा की एंट्री
सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित कंगुवा भारी भरकम बजट में बनी एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है. इस मूवी से तमिल सुपरस्टार सूर्या ने दो साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कंगुवा के ऑस्कर दावेदारों की लिस्ट में शामिल होने की खबर शेयर की हैं. उनके ट्वीट में दावेदारों की सूची और सूर्या के पोस्टर के साथ लिखा गया है, “ब्रेकिंग: कांगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की.”