राममिलन निषाद सेक्टर एच के निवासी हैं यह अपना फल का ठेला आशियाना चौराहा पर लगाते और अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे आज प्रातः काल राममिलन ने ठेला लगा ही पाया था कि कुछ घंटों के बाद UP32PL2067 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ठेला पलट गया और राममिलन निषाद ठेले के नीचे दब गए चौराहे पर लोगों की मदद से राममिलन को निकाला गया इनका लगभग 50000 से ऊपर फलों का नुकसान भी हुआ।
