आशियाना चौराहे पर कार ने फल वाले का मारी जोरदार टक्कर

Lucknow

राममिलन निषाद सेक्टर एच के निवासी हैं यह अपना फल का ठेला आशियाना चौराहा पर लगाते और अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे आज प्रातः काल राममिलन ने ठेला लगा ही पाया था कि कुछ घंटों के बाद UP32PL2067 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ठेला पलट गया और राममिलन निषाद ठेले के नीचे दब गए चौराहे पर लोगों की मदद से राममिलन को निकाला गया इनका लगभग 50000 से ऊपर फलों का नुकसान भी हुआ।