राष्ट्रप्रेम की अटूट कहानी है काकोरी ट्रैन एक्शन : पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया

Lucknow
  •  अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने अमीनाबाद स्थित ऐतिहासिक झंडे वाले पार्क में फहराया तिरंगा

 काकोरी ट्रैन एक्शन दिवस के मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ के ऐतिहासिक झण्डे वाले पार्क में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने झंडेवाला वाले पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण भी किया, पूर्व महापौर में बताया कि इससे हमारे आने वाले युवाओं को भारत को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरणा प्राप्त होंगी एवं वह राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।।

इस मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने काकोरी ट्रैन एक्शन दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काकोरी ट्रैन एक्शन राष्ट्रप्रेम की अटूट कहानी है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी ट्रैन एक्शन (काकोरी कांड) ने अंग्रेज सरकार की चूले हिला दी थी। क्रांतिवीरों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध में हथियार खरीदने के लिए भारत से लुटे हुए खजाने को, जो अंग्रेज एक ट्रेन से ले जा रहे थे उसे लूट लिया था। जिससे स्वतंत्रता संग्राम में प्रयोग करना था। 

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मैं काकोरी एक्शन दिवस पर सभी वीर बलिदानियों को नमन करती हूँ। और आशा करती हूँ हमारी आने वाली पीढ़ी बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करके उनके दिखाए मार्ग को अपनाएगी।

इस मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार, इस अवसर पर विन्ध्यवासिनी कुमार, अनुसूचित आयोग के सदस्य रमेश तूफानी, लोक भारती के संगठन मंत्री ब्रिजेन्द्र जी, नगर निगम के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, पार्षद दल नेता सुशील तिवारी पम्मी, पार्षद राजीव बाजपेयी, किशन कुमार लोधी , अधिवक्ता नितीश श्रीवास्तव, देवेश कुमार, विश्वेष कुमार, गणेश राय, ज्ञान श्रीवास्तव, अमित दिवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, शैलू सोनकर, विवेक सहित उपस्थित अन्य लोग मौजूद रहे।