लखनऊ में जज की कार में मारी टक्‍कर, फिर गला दबाकर हत्‍या की कोशिश, अदर्ली ने बचाई जान

Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में एडीजे आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि एक शख्‍स ने कार में टक्‍कर मारने के बाद उन पर जानलेवा हमला किया। उन्‍होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। एडीजे की तहरीर पर बुधवार शाम हजरतगंज कोतवाली में हत्‍या के प्रयास और दूसरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही हैं।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश लखनऊ आशुतोष कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने डालीबाग स्थित आवास से बटलर पैलेस वाली रोड से जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात कार सवार ने उनकी गाड़ी में बाईं साइड से टक्कर मारकर उनकी कार रुकवा दी। फिर कॉलर पकड़कर भद्दी-भद्दी गालियां देकर गाड़ी से नीचे उतार लिया।

एडीजे ने तहरीर में बताया कि गाड़ी से नीचे उतारने के बाद कार सवार ने उन्हें जान से मारने की कोशिश करते हुए उनका गला दबा दिया। मौके पर मौजूद अर्दली गौरव वर्मा ने किसी तरह उन्हें बचाया। इसके बाद कार सवार उन्हें धमकाते हुए मौके से फरार हो गया।

वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार सवार की तलाश में जुट गई है। इस मामले में डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक ने बताया कि एडीजे आशुतोष कुमार सिंह की ओर से बुधवार को हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है। डीसीपी ने बताया कि घटना 17 अक्टूबर शाम 7:40 बजे की बताई जा रही है।

डीसीपी अपर्णा कौशिक ने कहा कि एडीजे आशुतोष सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी की मदद से साक्ष्यों के आधार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।