बरेली कॉलेज के चौराहे पर पूरे दिन लगा रहा जाम, पुलिस ने बताया ये सच

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) बरेली कॉलेज के चौराहे पर लोगों को जाम की समस्या झेलना पड़ रहा है। जल निगम के खोदाई करने के लिए पुराने रोडवेज स्टैंड की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर देने से बरेली कॉलेज चौराहा भी जाम हो गया है। बुधवार को दूसरे दिन भी लोगों को यह चौराहा पार करने के लिए बुरी तरह जूझना पड़ा। उधर, मालियों की पुलिया और ईसाईयों की पुलिया पर जाम और भीषण हो गया है।

तीन दिन पहले ही सीवर लाइन बिछाने के लिए ईसाईयों की पुलिया से बियावानी चौराहे की ओर जाने वाली खुर्रम गौंटिया रोड पर खोदाई शुरू कर उसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद इस रोड का ज्यादातर ट्रैफिक श्यामगंज होकर गुजर रहा है।

सेटेलाइट स्टैंड से पुराने रोडवेज अड्डे तक रोडवेज की बसें भी अब तक इसी रास्ते से पहुंच रही थीं लेकिन इसके बाद बरेली कॉलेज से पुराने रोडवेज बस अड्डे के बीच की सड़क भी बंद कर दी गई। इससे शहरवासियों की मुसीबत और बढ़ गई है।

पुराने अड्डे पर बसों के आने-जाने के लिए अब सिर्फ नावल्टी चौराहे का रास्ता बचा है जिसकी वजह से बरेली कॉलेज चौराहे के साथ यहां भी भीषण जाम लग रहा है। इसके साथ सिकलापुर और चौकी चौराहे पर भी जाम की हालत गंभीर हो गई है।

ईसाईयों की पुलिया से मालियों की पुलिया के बीच पहले से भीषण जाम लग रहा है। दोनों चौराहों पर यातायात पुलिस ट्रैफिक रोक-रोककर पास कर रही है। एक तरफ का ट्रैफिक रोकने से मिनटों के अंदर रोड पर लंबा जाम लग रहा है। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर बसों के दौड़ने से बेहिसाब धूल भी उड़ रही है। जल निगम की ओर से इन सड़कों पर पानी का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है।