जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, झंडे के विवाद पर दो गुटों में पत्थरबाजी

# ## National

(www.arya-tv.com) झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट ने बंद कर दिया गया। झंडे के विवाद पर दो गुटों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह यह कदमा शास्त्रीनगर शास्त्रीनगर ब्लॉक में फ्लैग मार्च किया।

हालांकि, आज सोमवार को हालात काबू में हैं। लेकिन पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया है।

रविवार देर रात इस इलाके में फिर माहौल बिगड़ गया। दो गुटों में जमकर पत्थराव हुआ। मामला बिगड़ा तो एक गुट ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। करीब 8 राउंड फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। पत्थरबाजी में ट्रैफिक DSP कमल किशोर समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए।

बता दें कि हिंसक भीड़त में दो दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा को जला दिया गया था। मामला बढ़ता देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए झारखंड पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागें। जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दरअसल, शनिवार की रात रामनवमी के झंडे के खंभे में मांस का टुकड़ा मिलने को लेकर रविवार रात हनुमान मंदिर में हिंदु संगठनों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक गुट ने मंदिर में बैठक कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। तीन घंटे तक बवाल हुआ।

उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।