Indian Railway: सप्ताह में एक दिन दौड़ेगी, सुशासन एक्सप्रेस की जगह एक स्पेशल ट्रेन

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com)। Indian Railway: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि बलरामपुर से ग्वालियर तक चलने वाली सुशासन एक्सप्रेस की जगह रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के संचालन सुशासन एक्सप्रेस के रूट पर किया जाएगा। लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) क्लास वाली इस ट्रेन में स्लीपर और एसी दोनों ही क्लास की बोगियां होंगी। रेलवे इस ट्रेन का रिजर्वेशन मंगलवार सुबह शुरू करेगा।

ग्वालियर से बलरामपुर के बीच रेलवे 25 नवंबर से साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत करेगा। जबकि नवंबर से प्रत्येक गुरुवार यह ट्रेन बलरामपुर से चलेगी।

ट्रेन 04199 स्पेशल प्रत्येक बुधवार ग्वालियर से दोपहर 2:55 बजे चलकर मुरैना होकर आगरा कैंट से शाम 4:25 बजे, मथुरा से 5:02, फरीदाबाद से 18:37 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 7:25बजे, गाजियाबाद से रात 8:08, मुरादाबाद से 10:38 बजे और बरेली से रात 12:01 बजे होते हुए तड़के 3:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर गोंडा से सुबह छह बजे होते हुए बलरामपुर 7:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04200 स्पेशल ट्रेन बलरामपुर से 26 नवंबर से प्रत्येक गुरुवार सुबह 11:55 बजे रवाना होगी।