टीम इंडिया की बदली टेस्ट जर्सी, फैंस हुए निराश

Game

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया अपने अगले मिशन को कामयाब करने के लिए जमकर तैयारी कर रही है। रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जिसका आगाज बुधवार से डोमिनिका में होगा। हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया अपनी जर्सी की वजह से सुर्खियों में आ गई है। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ और इसमें टीम इंडिया की जर्सी से ज्यादातर फैंस निराश हैं।

टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग क्यों?

फैंस को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग काफी ज्यादा अखर रहा है। उनका कहना है कि इससे टेस्ट जर्सी कुछ ज्यादा ही रंगीन नजर आ रही है। मानो वो टेस्ट नहीं वनडे की जर्सी हो।

टीम इंडिया की जर्सी से गायब है इंडिया नाम

बता दें टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में इंडिया नाम भी नहीं है. वैसे ये डील की तहत ही किया गया है। दरअसल बाइलेट्रल सीरीज के दौरान टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी के फ्रंट में जर्सी के स्पॉन्सर का नाम प्रिंट होता है जबकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में देश का नाम लिखा होता है।जर्सी से ज्यादा टीम इंडिया के जीत अहम।

टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी चाहे कैसी भी हो लेकिन इससे भी अहम मुद्दा वेस्टइंडीज में उसका प्रदर्शन रहने वाला है। भारतीय टीम हाल ही में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी है। अब टीम इंडिया नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज खेलने जा रही है।

सामने वेस्टइंडीज है जिसे हल्की टीम तो माना जा रहा है लेकिन अपने घर पर वो टीम इंडिया को चौंकाने का दम रखती है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत काफी अहम है क्योंकि हार या ड्रॉ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आपको काफी दिक्क्तें दे सकती है।वेस्टइंडीज में कैसे खत्म होगा कोहली का विराट दुख?

टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में शोल्डर्स पर नीले रंग की धारियां हैं।वहीं जर्सी के सामने लाल रंग से ड्रीम 11 लिखा हुआ है। बता दें ड्रीम 11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है ।ड्रीम 11 की बीसीसीआई से 350 करोड़ की डील हुई है हालांकि टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी से फैंस बेहद निराश हैं। उन्होंने इस जर्सी को खराब बताया है।