पाकिस्तान के परमाणु हथियार बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह था भारत, 40 साल पुराने दस्तावेजों से खुलासा

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के परमाणु हथियार बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह भारत रहा है। पाकिस्तान ने भारत की ओर से खतरा मानते हुए ही अपना न्यूक्लियर वैपन प्रोग्राम शुरू किया और इसे पूरा किया। 1980 इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार रात को जारी एक गोपनीय चार दशक पुराने केबल में विदेश विभाग को ये सूचना दी है।

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम हमेशा ही भारत केंद्रित रहा है और मुख्य रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है कि पड़ोसी की तुलना में उसको इससे कोई खास रणनीतिक नुकसान नहीं होगा। केबल में अमेरिकी सरकार के पाकिस्तान के साथ परमाणु मुद्दे सुलझाने को आशावादी नहीं होने की बात भी कही गई है।

जिस केबल में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में बात की गई है, वो 30 मार्च, 1980 का है। जिसका नंबर “2933” और इसको “नॉन-प्रोलिफरेशन पॉलिसी असेसमेंट” शीर्षक दिया गया था। इसे सूचना की स्वतंत्रता के तहत वाशिंगटन स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा पुरालेख ने कई अन्य केबलों के साथ जारी किया था।

केबल में कहा गया है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि अमेरिकी और पाकिस्तान सरकार के बीच परमाणु मुद्दों पर बुनियादी संघर्ष कम हो जाएगा।

दूतावास से मांगी गई थी रिपोर्ट

बताया गया है कि ये बातचीत कथित तौर पर राज्य विभाग के अनुरोध के जवाब में थी। जिसमें कहा गया था कि दूतावास परमाणु अप्रसार के लिए पाकिस्तान के दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण मूल्यांकन तैयार करे, जैसा कि 1968 की संधि में तय हुआ था।

इस संधि का उद्देश्य परमाणु हथियारों की दौड़ को रोकना था। केबल बताता है कि दूतावास ने पहले ही पाकिस्तान से जुड़े परमाणु मुद्दों पर व्यापक रिपोर्टिंग तैयार कर ली है। इसलिए वह ज्यादा डिटेल में ना जाकर खुद को कुछ टिप्पणियों तक ही सीमित रख रहा है।

केबल का एक केंद्रीय बिंदु संवेदनशील परमाणु प्रौद्योगिकी के प्रसार के खतरों से उत्पन्न वर्तमान और भविष्य के खतरों के प्रति स्थानीय दृष्टिकोण की कथित संकीर्णता थी। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार इस बात पर विचार नहीं करती है कि परमाणु प्रौद्योगिकी में निवेश का मूल्यांकन उनकी आर्थिक, तकनीकी और वैज्ञानिक खूबियों के आधार पर किया जाना चाहिए।

इसके उलट पाकिस्तान सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की चिंताओं को अधिक प्राथमिकता देती है। पाक सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा में पड़ोसी भारत को केंद्र में रखती है और परमाणु हथियार बनाने के पीछे भारत ही अहम वजह है।