भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 224 रनों से हराया

Game

(Arya Tv Lucknow)Pratima

इसके साथ ही भारत ने सिरीज़ में 2-1 की बराबरी हासिल कर ली है. सिरीज़ का दूसरा मैच रोमांचक टाई पर खत्म हुआ था.भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 377 रन बनाए थे, जवाब में वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 36.2 ओवरों मे 153 रन बनाकर आउट हो गई.

वेस्ट इंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन कप्तान जेसन होल्डर ने 54 बनाए और वो नॉट आउट रहे. भारत के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया. भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

दाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज़ ने 162 रनों की धुआंधार पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पाँच विकेट पर 377 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 81 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली.

रोहित ने 137 गेंदें खेली. उन्होंने पारी के दौरान 20 चौके और चार छक्के लगाए और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. रोहित की वनडे मैचों की ये 186वीं पारी थी. इसे मिलाकर वो वनडे में 198 छक्के उड़ा चुके हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 452 वनडे पारियों में 195 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.