महापौर ने जाना पीड़ितों का हाल, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Lucknow

(ARYA TV)लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने विगत शनिवार रात को गुडंबा के टेढ़ी पुलिया के पास लगी आग से पटरी पर लगने वाले जलकर राख हुई 28 दुकानों का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना। ज्ञात हो कि विगत शनिवार रात को 28 दुकानें अचानक जलकर राख हो गई थी जिस पर दुकानों के मालिकों ने साजिश की आशंका जाहिर की थी।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने *अग्नि कांड आपदा राहत कोष* से मुवावजे हेतु पटरी दुकानदारो द्वारा स्थानीय पार्षद खुशबू राखी मिश्रा के माध्यम से SDM को सौपे गए एफ०आई०आर० संलाग्नित मांग पत्र पर शिघ्र कार्यवाही हेतु शासन से बात करने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

इस मौके पर महापौर ने जल कर राख हुई दुकानों का दौरा भी किया साथ ही वहाँ उपस्थित एस०एस०आई० दिनेश सिंह से कार्यवाही के बारे में पूछताछ की जिसपर दिनेश सिंह ने बताया कि उंक्त प्रकरण की जाँच चल रही है, आग कैसे लगी इसके लिए फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय दुकानदार संदीप, पप्पू, संतोष, मनोज, राहुल और निसार ने साजिशन आग लगाने की आशंका महापौर से जाहिर की जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनको आश्वस्त किया कि वह उनके साथ है, साथ ही अगर जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे बक्शा नही जाएगा।

इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता दीपक मिश्रा ने प्रशासन की लचर कार्यवाही से महापौर को अवगत करवाया जिसपर महापौर ने पीड़ितों के हक़ के लिए प्रशासन में विषय रखने की बात भी कही। साथ ही वहां उपस्थित लखनऊ नगर निगम से पार्षद खुशबू राखी मिश्रा, पार्षद मिथलेश चौहान एवं पार्षद राघवराम तिवारी से पीड़ितों की हर संभव मदद करने एवं उनको कार्यवाही से अवगत करवाने के लिए भी कहा।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ स्थानीय पार्षद खुशबू राखी मिश्रा, पार्षद मिथलेश चौहान, पार्षद राघवराम तिवारी , भाजपा नेता दीपक मिश्रा, राकेश सिंह ,सपना बरुआ समेत बड़ी संख्या में पीड़ित दूकान दार उपस्थित रहें।