SBI ATM कैश लिमिट आज से लागू

Technology

AryaTv : Lucknow

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने कुछ डेबिट कार्ड होल्डरों के लिए ATM निकासी की सीमा घटा कर आधी कर दी है. एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने कुछ डेबिट कार्ड होल्डरों के लिए ATM निकासी की सीमा 20 हजार रुपये कर दी है. यह नियम बुधवार से लागू हो जाएगा.

SBI के मुताबिक, एसबीआई क्लासिक और मेस्टरो डेबिट कार्ड से अब एक दिन में एटीएम से 20 हजार रुपये ही कैश निकाले जा सकेंगे. हालांकि बैंक ने दूसरे कार्ड पर रोजाना की निकासी सीमा नहीं घटाई गई है.

एक महीने पहले बैंक ने अपने क्लासिक और मेस्टरो डेबिट कार्ड होल्डरों को इस बात के लिए अलर्ट कर दिया था कि 31 अक्टूबर से उन्हें रोजाना ज्यादा कैश निकासी के लिए हायर वैरियंट कार्ड की जरूरत होगी.

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर पी के गुप्ता ने कहा था कि रोजाना कैश निकासी की सीमा में तब्दीली ग्राहकों को एटीएम से कैश निकासी में धोखाधड़ी से बचाने के लिए लागू की गई है. ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना भी इस नियम को लागू करने का एक मकसद है.

धोखाधड़ी से बचाने के लिए नया नियम

गुप्ता ने कहा कि बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन का विश्लेषण करने पर पाया कि ज्यादातर ट्रांजेक्शन 20 हजार से रुपये से कम के होते हैं. धोखाधड़ी से एटीएम से जो कैश निकाले गए थे वे अधिकतम 40 हजार रुपये के थे. नया नियम कस्टमर्स को धोखाधड़ी से बचाने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन ज्यादा होना चाहिए.

इस बीच, एसबीआई ने कहा है कि इसने अपनी सब्सिडियरी एसबीआई पेमेंट सर्विसेज की 26 फीसदी हिस्सेदारी जापान की हिताची पेमेंट सर्विस को बेचने का फैसला किया है ताकि कार्ड एक्सेप्टेंस और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जा सके.