- महापौर सुषमा खर्कवाल, अशोक वाजपेई, राज्य सभा सांसद, सरदार जसबीर सिंह सहित अन्य मौजूद पार्षदगणों ने एक घंटे श्रम दान कर दिया स्वच्छ्ता का संदेश
- जिलाधिकारी महोदय, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर हरित आवरण को सनारक्षित करने की अपील
‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत 1 अक्टूबर को बालू अड्डा क्षेत्र अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा वित्त मंत्री/प्रभारी मंत्री लखनऊ सुरेश खन्ना की उपस्थिति में ‘एक घण्टा स्वच्छता के लिए’ अभियान को वृहद रूप से सम्पन्न कराया गया।अभियान के तहत मंत्री एवं महापौर के साथ ही समस्त अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पूरे एक घंटे तक श्रम दान किया गया।
उक्त आयोजन में आयोजन में महापौर द्वारा सभी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु निरन्तर प्रयास करने और उसके लिए विशेष श्रमदान करने का संकल्प भी लिया गया।इस दौरान मंत्री द्वारा नगर वासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने एवं अपने घरों के साथ ही आस पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई।
तदक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/प्रभारी (प्रचार) अम्बी बिष्ट सहित अन्य समस्त अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और लोगों से अधिक से अधिक पौध रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई।
इस विशेष मौके पर बालू अड्डे पर आयोजित स्वच्छाजलि कार्यक्रम में मूक बाधिर बच्चों द्वारा सफाई से संबंधित चित्रकारी कर अपनी कला का परिचय दिया तथा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारिओं की उपस्थिति में श्रम दान किया।
आयोजन में स्वच्छता के प्रति पारित किए गए विशेष संकल्प को साकार करने के लिए समस्त पार्षदगण, नगर की समस्त स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों, समस्त व्यापार मण्डल, समस्त नागरिक कल्याण समितियां (रेजीडेंट्स वेलफेयर ऐसोसिएशन), समस्त टैम्पो/टैक्सी संघ, लखनऊ व समस्त स्वयंसेवक संगठन (एनजीओ), कर्मचारी संगठन इत्यादि के लोग शामिल रहे।