- 14 मिनट मिरेकल अभियान में शामिल होकर महापौर ने समझी वंदे भारत ट्रेन की कार्यप्रणाली
- कार्यक्रम में महापौर ने सभी को स्वच्छता का संदेश देकर किया जागरूकता का प्रसार
स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से 1 अक्टूबर को चारबाग रेलवे स्टेशन अंतर्गत श्रमदान दिवस के अवसर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके तहत श्रमदान एवं वन्दे भारत ट्रेन की सफाई “14 मिनट मिरेकल” अभियान महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में रेलवे के समस्त अधिकारियों द्वारा पुष्पगच्छ देकर महापौर का स्वागत किया गया।
आयोजनों के क्रम में सर्वप्रथम महापौर के साथ समस्त रेलवे के अधिकारियों ने श्रम दान किया और समस्त कर्मियों को स्वच्छ्ता की शपथ दिलवाई।साथ स्वच्छ्ता कर्मियों को उपहार भेंट कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।
तदक्रम में 14 मिनट मिरेकल अभियान की शुरुआत भी महापौर की उपस्थिति में की गयी।इस अभियान के तहत मात्र 14 मिनट में वन्दे भारत ट्रेन की सफाई की गयी।जिस प्रक्रिया में पहले 3-4 घंटे लगते थे, उसे अब महज 14 मिनट में पूरा किया जाए सकेगा। वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच की सफाई के लिए चार सफाई कर्मचारियों की एक समर्पित टीम तैनात कर महज 14 मिनट में सफाई कार्य संपूर्ण कराने की इस योजना की महापौर ने सराहना की।
महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित आज के इस श्रमदान दिवस पर मुझे आमंत्रित करने एवं श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने हेतु मैं मंडल रेल प्रबंधक(DRM) डॉ.मनीष थपल्याल को हार्दिक धन्यवाद देती हूं।
उन्होंने कहा जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में स्वच्छता की एक मुहिम चलाई गई है,और यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी इस अभियान के सफ़ल संचालन में अपना अपना सहयोग और सहभागिता प्रदान करें।
महापौर ने कहा कि भारतीय रेल का एक विशाल नेटवर्क है और रेल सेवा परिवहन का सबसे अच्छा साधन है। किसी भी राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता में रेलवे का विशेष महत्व और योगदान होता है, क्योंकि रेलगाड़ियों से यात्रा करने के लिए प्रतिदिन हजारों यात्रियों का देश के अनेक स्टेशनों पर आवागमन होता है और विभिन्न गाड़ियों द्वारा देश के अनेक प्रांतो में आना जाना होता है।ऐसे में मेरा स्पष्ट मत है कि किसी भी प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के अभियान को रेलवे के सहयोग द्वारा बड़ी ही आसानी से सफल बनाया जा सकता है,क्योंकि रेलवे द्वारा इन अभियानों के विषय में प्रचार प्रसार यात्रियों द्वारा,प्रसारण द्वारा एवं अन्य माध्यों से बड़ी आसानी से संपन्न हो जाता है।महापौर जी ने आज श्रमदान दिवस के इस सुअवसर पर सभी से इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की एवं इस सुंदर आयोजन हेतु उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल को हार्दिक बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
इस अवसर पर डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, सीनियर डीएमई (सीएनडब्ल्यू) अतुल सिंह सहित भारी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।