अतीक-अशरफ मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट​​​​​​​ में सुनवाई आज:हत्या की हाई-लेवल जांच की मांग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो याचिका दायर की गई हैं। पहली याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की थी, जबकि दूसरी पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की थी।

याचिका दाखिल होने के बाद UP सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल किया था। सरकार ने कहा- इस मसले पर बिना सरकार का पक्ष सुने कोई भी फैसला न दिया जाए। 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

स्वतंत्र समिति गठित करने की मांग
वकील विशाल तिवारी की दायर याचिका में हत्या की उच्च स्तरीय जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र समिति गठित करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर आज सुनवाई करेगा। याचिका में योगी सरकार में अभी तक कुल 183 एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए गए हैं।

अमिताभ ठाकुर ने की है CBI जांच की मांग
पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी सुप्रीम कोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल की है। ठाकुर ने अतीक-अशरफ की हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में CBI जांच कराने की मांग की है। पूर्व IPC अमिताभ ठाकुर ने लेटर पिटीशन में कहा है कि भले ही अतीक अहमद और उसका भाई अपराधी हों, मगर जिस तरह से उनकी हत्या हुई, उससे इस घटना के राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना दिखती है।

मर्डर सीन रिक्रिएट हुआ, न्यायिक आयोग ने जांच शुरू की

माफिया अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने कथित तौर पर नाम कमाने और डॉन बनने की नीयत से की थी। पुलिस कस्टडी में हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद UP सरकार ने SIT के अलावा न्यायिक आयोग का गठन किया था।

न्यायिक जांच आयोग और SIT के सदस्यों की मौजूदगी में 19 अप्रैल को क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया था। आयोग की टीम ने इससे पहले घटनास्थल का मुआयना किया था। आयोग ने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि और ADG भानु भास्कर से घटना की जानकारी भी ली थी।न्यायिक आयोग ने शूट आउट में घायल सिपाही मानसिंह और धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या से भी घटना के बारे में पूछताछ की गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय इस न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष हैं। DG के पद से सेवानिवृत्त IPS अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी आयोग के सदस्य हैं।