SNA में दिखा तबला और पखावज वादकों का जलवा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ की संगीत नाट्य एकेडमी में प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता चल रही है। चौथे दिन तबला और पखावज वादन की प्रतियोगिता हुई। गुरुवार को जज पैनल में कानपुर के प्रोफेसर गणेश प्रसाद गुप्ता, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रवीण उद्धव और दिल्ली कथक केन्द्र के पखावज प्रशिक्षक पंडित शशिकांत पाठक शामिल रहे।

बाल वर्ग के तबला वादन प्रतियोगिता में लखनऊ के आध्यात्म पाण्डेय प्रथम रहे। इस क्रम में विन्ध्याचल के कन्हैया पाण्डेय ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से कानपुर के अनिरुद्ध कुमार और गाजियाबाद के ईशान मिश्रा को दिया गया। बाल वर्ग के पखावज वादन प्रतियोगिता में बांदा के रवि प्रकाश पहले और अयोध्या के अनुभव रामदास दूसरे स्थान पर रहे।

तबला वादन किशोर वर्ग में शिशिर अवस्थी ने पहला, प्रयागराज के वासुदेव पांडेय ने दूसरा और अयोध्या के आशीष शास्त्री ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। तबला युवा वर्ग में वाराणसी कारण मिश्रा अव्वल रहे। पखावज वादन किशोर वर्ग में अरतरा से उदय प्रकाश पहले पायदान पर काबिज हुए। वहीं युवा वर्ग में गाजियाबाद की महिमा यादव ने पहला स्थान हासिल किया।

तबला वादन के बाल वर्ग में फर्स्ट आने वाले आध्यात्म पाण्डेय ने तीन ताल में पेशकार, कायदा, रेला, टुकड़ा, गत, परन सुनाकर जजेस का दिल जीत लिया। बरेली की आरोही रावत ने उठान, पेशकार, कायदे के साथ ही हिरन परन, एक हत्थी की परन और चारबाग सुनाकर तारीफ बटोरी। वहीं बांदा के रवि प्रकाश ने पखावज में कमली चक्करदार परन सुनाकर जज और दर्शक दोनों का ही दिल जीता। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।