एटा में दो पक्षों में मारपीट के बाद चली गोलियां, गांव में पुलिस बल तैनात

Agra Zone

(www.arya-tv.com) एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव बरिगवां में दो पक्षों में टकराव हो गया है। पथराव, फायरिंग और लाठी डंडे तक चल गए हैं। गांव में लगे मेला में शुक्रवार शाम दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आपस में मारपीट भी हुई।

शनिवार दोपहर को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष लोधी दूसरा एससी है, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो लोग राम कुमार और किशोरी लाल संघर्ष में घायल हो गए हैं। एक को गोली लगने की सूचना मिली है। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया है।

संघर्ष में एससी वर्ग के अमित, देवेंद्र, बलवीर, धीरज, कल्लू, साहब सिंह भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गोली राजकुमार नामक व्यक्ति के लगी है।

गांव में होली के बाद तीन दिवसीय मेला लगता है। शुक्रवार को मेला का पहला दिन था। मेला में नौटंकी के मंच पर दोनों पक्षों में डांस के दौरान विवाद हुआ था। गांव में पीएसी भेजी जा रही है। पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।