CBSE बोर्ड परीक्षा में चाहिए 99% अंक तो ऐसे करें तैयारी, कोई नहीं रोक पाएगा सक्सेस

Education

(www.arya-tv.com) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी में शुरू होगी। छात्रों के पास तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी छात्र अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन परीक्षा के लिए बेहतर स्ट्रेटेजी की जरूरत है। इस लेख में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारी की टिप्स दी गई है।

1- जरूरी रिसोर्स को अपने पास रख लें

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले ये जरूरी है कि अपनी किताबों को अपने पास रख लें। अक्सर छात्र एक ही विषय के लिए कई सारी किताबों को खरीद लेते हैं और नतीजा ये निकलता है कि छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं। इसीलिए ध्यान दें कि किताबें तो खरीदें लेकिन केवल जरूरी किताबें।

2- टाइम टेबल बनाएं

किताबों के बाद जरूरत एक बेहतर टाइम टेबल की होती है। छात्र टाइम टेबल बनाएं और सभी विषयों के लिए टाइम अलॉट करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आ सभी विषयों को बराबर टाइम दे पाएंगे। तो जरूरत है कि टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें।

3- नोट्स बनाते रहें

नोट मेकिंग किसी भी परीक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है। बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय भी नोट बनाते रहें। नोट मेकिंग अगर आप करते हैं तो रिवीजन के समय आपको मदद मिलेगी।

4- ब्रेक लेते रहें

किसी भी परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ब्रेक भी उतना ही जरूरी है। सबसे पहले छात्र एक रूटीन बनाएं और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें। पढ़ाई के दौरान हर घंटे ब्रेक लें ताकि आप बोर न हो और साथ ही आपकी तैयारी पर कोई असर न पड़े।