स्टाफ नर्सिंग के लिए अगर ​नही किया है आवेदन तो जल्द ही करें, प्रक्रिया कल से समाप्त

Education

(www.arya-tv.com) उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) द्वारा स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2021 है। इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू है। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ubter.in या ubtersn.in पर विजिट करना होगा। इस भर्ती के माध्यम से चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2,621 रिक्त पदों को भरा जाना है। इनमें से 2,106 पद महिला व 515 पद पुरुष के लिए हैं। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 4 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 5 मार्च 2021

स्क्रूटिनी के बाद अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट अपलोड करने की तारीख : 20 मार्च 2021

अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने की आखिरी तारीख : 25 मार्च 2021

लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : 5 अप्रैल 2021

लिखित परीक्षा की तारीख :18 अप्रैल 2021

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स), या रेगुलर बीएससी नर्सिंग, या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान में डिप्लोमा होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन व कार्य अनुभव की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, 1 जनवरी, 2020 के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।