घरेलू गैस के दाम बढ़ने से खफा हुए व्यापारियों का अनोखा प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस मूल्य वृद्धि से खफा वाराणसी के व्यापारियों ने कोयला के चूल्हे पर खाना पकाकर विरोध दर्ज कराया है। बुधवार सुबह मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष व उद्यमी विजय कपूर एवं मंडल महासचिव मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में व्यंग्यात्मक रूप से पुराने पद्धति के तर्ज पर कोयला के चूल्हा पर चाय एवं खाना बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

मंडल अध्यक्ष विजय कपूर एवं मंडल महासचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोगों की आय में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने जनता की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। घरेलू गैस के लगातार बढ़ते हुए दामों ने जनता की जेब पर बोझ डाल रखा है।

रसोई गैस की कीमतों में एक हफ्ते में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। जबकि इसमे 1 दिसंबर से अब तक 225 रुपये की भारी वृद्धि हो चुकी है।जिसका असर अब लोगों की थाली में भी दिखाई देने लगा है। मध्यम श्रेणी से लेकर आम जनता के पास अब सरकार से गुहार लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।