चुनाव प्रचार का सोशल मीडिया बना हथियार, प्रशासन ने बताई ये बात

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रचार और जनसंपर्क का एक प्रमुख हथियार सोशल मीडिया है। मंगलवार को पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थन में माहौल बनाना शुरू कर दिया। इसी के साथ जिला पुलिस की सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय हो गई। साथ ही, सभी थानेदारों को उनके क्षेत्र के डिजिटल वॉलंटियर्स को भी सोशल मीडिया में सक्रिय रह कर माहौल पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

वर्ष 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में ज्यादातर प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल मीडिया से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ नहीं थे। इस बार तो पंचायत चुनाव की आहट मिलते ही प्रत्याशी और उनके समर्थक व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सुप्रभात से लेकर अपने वादों को भी साझा करना शुरू कर दिए हैं।

इस बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है। पुलिस निगरानी कर रही है कि सोशल मीडिया पर अपने दावे और वादे के पीछे कहीं कोई आवेश में आकर ऐसी बात न कर दे, जिससे माहौल बिगड़ जाए और कानून व्यवस्था प्रभावित हो।

जाति और धर्म आधारित टिप्पणी किसी को लेकर भी न करें।
– अपना चुनाव प्रचार करें लेकिन उसकी आड़ में अन्य प्रत्याशी को लेकर कोई गलत बात न पोस्ट करें।
– सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं और भ्रामक सूचना न साझा करें।
– किसी भी प्रत्याशी की मान-प्रतिष्ठा को कलंकित करने वाली बात सोशल मीडिया पर न साझा करें।
– अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर किसी को भी किसी भी प्रकार का प्रलोभन ना दें।
– कानून का पालन करें और सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी गलत बात करता दिखे तो उसकी सूचना 112 नंबर या नजदीकी थाने की पुलिस को दें।