प्रशासन ने अनंतिम आरक्षण सूची किया प्रकाशन, जानें क्या है पूरा

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार देर शाम प्रशासन ने जिला पंचायत के 60 , क्षेत्र पंचायत 15 और ग्राम पंचायत की 1193 सीटों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया। इस पर आठ मार्च तक दावे और आपत्तियां दर्ज होंगी और 15 मार्च को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिले मेें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की अनंतिम आरक्षण सूची को देर शाम डीएम नितीश कुमार के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रकाशन कर दिया। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। जबकि 60 सीटों में अनारक्षित 24, महिला 11, पिछड़ा वर्ग 10, पिछड़ा वर्ग महिला छह,अनुसूचित जाति छह और अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन सीटें आरक्षित की गई हैं।

इधर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख की 15 सीटों में अनारक्षित छह, अनुसूचित जाति एक, अनुसूचित जाति महिला एक, पिछड़ा वर्ग तीन, पिछड़ा वर्ग महिला दो और महिला दो सीटें आरक्षित की गई हैं। उधर, ग्राम पंचायत की 1193 सीटों की आरक्षण सूची देर रात प्रकाशित की गई। डीपीआरओ ने बताया कि आठ मार्च तक दावे और आपत्तियां ली जाएगी। इनके निस्तारण के बाद 15 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।