रामगंगानगर में बीडीए ने कब्जा मुक्त कराई 35 करोड़ की जमीन, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) बीडीए ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंगानगर आवासीय योजना की जमीन को अवैध निर्माण ढहाकर कब्जा मुक्त करा लिया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के मुताबिक इस दौरान 35 करोड़ रुपये कीमत की करीब नौ हजार वर्गमीटर जमीन से कब्जे हटाए गए। इसमें आठ हजार वर्गमीटर जमीन पर दो स्कूलों कब्जा था।

बीडीए वीसी ने बताया कि सेक्टर-3 में 2500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर एक माध्यमिक विद्यालय संचालित किया जा रहा था। सेक्टर-12 में भी एक पब्लिक स्कूल ने 5500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर ऑडिटोरियम और बस स्टैंड बना लिया था। सेक्टर-8 में एक हजार वर्गमीटर जमीन पर कुछ लोगों ने दुकानों और मकानों का निर्माण कर लिया था। इन सभी अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। जमीन को बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया है।