वेंटिलेटर पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह:विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित पहुंचे पीजीआई

Lucknow

(www.arya-tv.com)04 जुलाई से पीजीआई में भर्ती कल्याण सिंह की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर लाइफ सपोर्ट सिस्टम दिया जा रहा।गुरुवार को उनसे मिलने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित पहुंचे।पीजीआई आईसीयू में जाकर उन्होंने कल्याण सिंह को देखा।मौके पर रहे उनके बेटे राजवीर सिंह व पोते संदीप सिंह से पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की।इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्याण सिंह को देखने दिल्ली से लखनऊ पीजीआई पहुंचे थे।

यह है कल्याण सिंह का हेल्थ अपडेट –

कल्याण सिंह बीते 21 जून से अस्पताल में भर्ती है।पहले उन्हें लोहिया संस्थान में एडमिट कराया गया था बाद में 04 जुलाई को पीजीआई शिफ्ट किया गया।इस बीच पहले उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया पर बीते शनिवार से अचानक से फिर से उनकी तबियत बिगड़ गई।हालात ज्यादा बिगड़ते देखते चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया।साथ ही ऑक्सीजन देने के लिए ट्रैकिया ट्यूब का प्रयोग किया जा रहा है।डॉक्टरों के अनुसार सेप्टीसीमिया संक्रमण के कारण उनकी स्वास्थ्य में गिरावट देखी गई है फिलहाल उनके स्थिति स्थिर कही जा सकती है।आईसीयू में क्रिटिकल केयर मेडिसिन टीम के अलावा नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी व कार्डियालाजी डिपार्टमेंट के सीनियर फैकल्टी तैनात है।उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रखने का दावा भी डायरेक्टर प्रो आरके धीमन करते है।

अस्पताल में कब कौन पहुंचा,कल्याण सिंह से मिलने –

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल –

20 जुलाई को पीजीआई देखने पहुंची,

राजनाथ सिंह –

04 जुलाई को लोहिया संस्थान में देखने पहुंचे,

21 जुलाई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पीजीआई पहुंचे,

योगी आदित्यनाथ –

04 जुलाई को सीएम योगी पहुंचे लोहिया संस्थान,

06 जुलाई को सीएम योगी पहुंचे पीजीआई,

08 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ फिर सीएम योगी कल्याण सिंह को देखने पीजीआई पहुंचे,

18 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर फिर से कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंचे,कल्याण सिंह ने उनसे कहां कि “आप मेरी बहुत सेवा कर रहे है.. अब मैं ठीक हूं”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी संगठन के नेता –

08 जुलाई को पीएम के निर्देश पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।एयरपोर्ट पर उतर कर सीधे पीजीआई का रुख किया,और वहां जाकर कल्याण सिंह से मुखातिब हुए।उनके साथ बीएल संतोष,राधामोहन सिंह,यूपी के सीएम,दोनों डिप्टी सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी पीजीआई पहुंचे थे।

इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री –

11 जुलाई को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण,उद्योग व जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंचे थे,

12 जुलाई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीजीआई पहुंची थी,उन्होंने भी कल्याण सिंह से मिलकर उनका हाल चाल जाना था,

12 जुलाई को एक बार पुनः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी पीजीआई पहुंचे थे,

13 जुलाई को प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री भी पीजीआई पहुंचे थे,