एलयू में फिर से व्हाट्सएप ग्रुप में बवाल:नही थम रहा व्हाट्सअप ग्रुप पर आपत्तिजनक कंटेंट भेजे जाने का सिलसिला

Lucknow

(www.arya-tv.com)बुधवार देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय में व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए आपत्तिजनक कंटेंट भेजकर एक बार फिर से फैकल्टी व स्टूडेंट्स को शर्मशार किया गया पर विश्वविद्यालय प्रशासन कारवाई के नाम पर सिर्फ पुलिसिया तंत्र को निहार रहा है।यही कारण है कि विश्वविद्यालय में व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए आपत्तिजनक कंटेंट भेजने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।एक बार फिर से ग्रुप पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजे गए।इन मैसेज को भेजने में भी उसी नंबर का प्रयोग किया गया, जो बीते 17 जुलाई को उपयोग में लाया गया था।हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन फिर से मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहा है पर फिलहाल इस अराजकता पर लगाम लगती नजर नही आ रही है।

पहले बनाया नया ग्रुप,फिर भेजे अभद्र मैसेज –

एलयू के प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 01 बजे फिर से शनिवार के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति हुई है।पुराने ग्रुप में शामिल सभी लोगों को एक बार फिर से उसी नंबर से नए ग्रुप में जोड़ा गया और उसके बाद ग्रुप में अश्लील फोटो और मैसेज भेजे गए।दूसरे शब्दों में कहें तो नया व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें विभाग के कुछ शिक्षकों और स्टूडेंट्स को जोड़ा गया और अभद्र भाषा वाले मैसेज भेजे गए।इसके अलावा पिछले घटनाक्रम की शिकायत करने वाले स्टूडेंट्स के नाम भी शामिल कर उसे अपशब्द कहे गए।प्रो. दिनेश कुमार का दावा है कि प्रकरण संज्ञान में आते ही एक बार पुनः हसनगंज थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।वही सहमे स्टूडेंट्स नाम न छापने की शर्त पर बताते है कि बीती रात 1.13 बजे उसी नंबर से अश्लील फोटो और मैसेज भेजे गए।कई शिक्षकों व छात्राओं के नाम से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।संबंधित नंबर से इस तरह के मैसेज चौथी बार भेजे गए हैं। हालांकि फिर से प्रकरण की शिकायत गुरुवार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ कुलपति प्रो. आलोक राय को ट्वीटर से की गई है।इस घटनाक्रम के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये ऑनलाइन क्लास व प्रेजेंटेशन से कन्नी काट ली है।

थमता नज़र नही आ रहा बवाल,बदस्तूर जारी है अराजकता –

प्रकरण एलयू के प्राचीन भारतीय इतिहास डिपार्टमेंट से जुड़ा है।अनसीएन्ट इंडियन हिस्ट्री के फर्स्ट पेपर के प्रजेंटेशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।बीते शनिवार को इसमें किसी नंबर द्वारा अश्लीलता व अभद्रता परोसी गई।इस घटनाक्रम से हड़कंप मच गया।ट्विटर के जरिये कुछ स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत कुलपति समेत पुलिस को की।मामला तूल पकड़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन भी हरकत में आया और रविवार को ही प्रॉक्टर ने पूरे प्रकरण की एफआईआर दर्ज कराई।पर अभी भी शर्मनाक हरकत थमने का नाम नही ले रही।हालांकि इस मसले पर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने तक ही सीमित नज़र आते है।उनका साफ कहना है कि हम समय से सभी सूचना पुलिस को दे रहा है अब सर्विलांस लगाकर नंबर को ट्रैक करना पुलिस का ही काम है।