आर्यकुल कालेज में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मातृत्व की भावना से ओतप्रोत हो कर मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने इस शुभ अवसर पर मातृ दिवस का महत्व बताते हुए बताया कि मातृ दिवस मनाने का शुरुआत सर्वप्रथम ग्रीस देश में हुई थी, जहां देवताओं की मां को पूजने का चलन शुरु हुआ था। इसके बाद इसे त्योहार की तरह मनाया जाने लगा। हर मां अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित होती है। मां के त्याग की गहराई को मापना भी संभव नहीं है और ना ही उनके एहसानों को चुका पाना। लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हमारा कर्तव्य है। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता कपूर ने अपनी भावनाओं को गानों की प्रस्तुति द्वारा व्यक्त करते हुए कहा बताया कि माँ जीवन भर अपने बच्चे के प्रति समर्पित रहती है।

अंशिका सिंह डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा ने मातृ दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक शिशु का जब जन्म होता है, तो उसका पहला रिश्ता मां से होता है। एक मां शिशु को पूरे 9 माह अपनी कोख में र खने के बाद असहनीय पीड़ा सहते हुए उसे जन्म देती है।और इस दुनिया में लाती है। मां का दुलार और प्यार भरी पुचकार ही बच्चे के लिए दवा का कार्य करती है। इसलिए ही ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। दुनिया का कोई भी रिश्ता इतना मर्मस्पर्शी नहीं हो सकता।

इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं प्रबन्धन संकाय की उपनिदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी एंड रिसर्च के उपनिदेशक डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा संकाय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुभाष चन्द्र तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष बाल कृष्ण सिंह,डॉ. गौरव मिश्रा, राजेश मौर्य, डॉ. स्नेहा सिंह, अंशिका शुक्ला, आकांक्षा सैनी, दीप्ति सिंह, डॉ. रेखा सिंह, दीपिका, मोहिनी सिंह, प्रियंका केसरवानी, इन्द्र देव पाण्डेय, डॉ. राहुल शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।