वार्ड विद्यावती तृतीय में पन्ना प्रमुख की बैठक सम्पन्न हुई

Lucknow
  • वार्ड विद्यावती तृतीय में पन्ना प्रमुख की बैठक सम्पन्न हुई

वार्ड विद्यावती तृतीय में बूथ 377,378,379,380 की मातृ शक्ति / पन्ना प्रमुख की बैठक बूथ अध्यक्ष प्रवीर शर्मा व राजेश अग्रवाल द्वारा संचालित की गई जिसमें हमारे मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा व वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा मातृ शक्ति पन्ना प्रमुखों को अंग वस्त्र वा माला दे कर सम्मान किया गया और आगामी लोकसभा चुनावों के चलते विशेष निर्देश दिए गए। इसमें सेक्टर संयोजक प्रशांत दीक्षित,बूथ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रवीर शर्मा, निशांत, संजय, वा ए के सिन्हा योगेश की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में हमारे समाजसेवी अनुराग गुप्ता का बहुत सहयोग रहा।। मातृ शक्ति/ पन्ना प्रमुख में मीना आर्य, ममता सिंह, वैशाली अग्रवाल,दीप्ति शर्मा, लीना गुप्ता, शकुंतला ,दीपिका कुलश्रेष्ठ, सुमन अग्रवाल,ज्योति सिंह और कई विशिष्ट जन की उपस्थिति रही।