फर्जी आरटीओ बनकर चालकों से वसूली करने वाला गिरफ्तार:शहीदपथ पर ट्रक चालकों को रोकर देखता था कागज

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ शहीदपथ पर फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाले एक युवक को साथी समेत गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों जीप लेकर हाईवे पर खड़े होकर ट्रकों को कागज देखने के नाम पर रोक कर वसूली करते थे। पुलिस टीम ने एक ट्रक चालक की शिकायत पर गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

गोसाईगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक हरियाणा परवल के ट्रक चालक इरफान उर्फ काले ने 19 जुलाई की रात 11 बजे एक बोलेरो पर सवार दो युवकों पर आरटीओ अधिकारी बनकर सात सौ रुपये वसूली का आरोप लगाया था। उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश की गई।

मुखबिर की सूचना पर गाड़ी सवार बाराबंकी मसौली निवासी सर्वेश कुमार शुक्ल और बाराबंकी दुर्गापुरी देवा रोड निवासी शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सफेद रंग बोलेरो जीप व चार मोबाइल बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

ओवर लोड और मानक पूरे न होने की बात कह चालकों पर बनाते थे दबाव
पुलिस के मुताबिक आरोपित हाईवे पर भारी वाहनों को रोक कर ओवर लोड और यातायात के मानक न पूरे होने की बात कह चालान काटने व वाहन सीज करने की धमकी देते थे। उसके बाद चालक से कार्रवाई से बचने के लिए पैसे लेकर छोड़ने की बात कहते थे। इन लोगों ने पिछले दिनों के कई वाहन चालकों से ठगी की बात कबूल की है।