कोरोना संक्रमण बचाव के लिए एस.एम.एस.से जारी होगी गृहकर रसीद : नगर निगम

# ## Lucknow
  • कोरोना संक्रमण बचाव के लिए एस.एम.एस.से जारी होगी गृहकर रसीद:नगर निगम
  • गृहकर जमा करने में सहायता करने व मोबाइल अपडेट कराने के लिए जोनवार नंबर जारी किए गए
  • 3.40 लाख गृहकर के बिल प्रत्येक सप्ताह में प्रेषित किए ग
  • शेष 2.17 लाख भवन स्वामियों को कागज पर बिल प्राप्त कराकर उनसे मोबाइल नंबर लेकर डेटाबेस में अद्यतन किया जायेगा

(www.arya-tv.com)कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए काम करने वाले लोगों विभिन्न प्रकार की विधियां अपना रहे हैं जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी कड़ी में लखनऊ नगर निगम के  आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने भी नगर निगम द्वारा जारी किये जाने वाले गृहकर की रसीद को एस.एम.एस. के ​जरिए लिंग के माध्यम से भेजने का नियम बना दिया है जो कि जनता के बीच कोरोना को फैलने से रोकेने लिए कारगर सिद्ध होगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी व मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु कागज के स्थान पर एस.एम.एस. में निहित लिंक द्वारा बिल प्रेषित करने को कहा गया है। गृहकर के मोबाइल नंबर अपडेट व अन्य सहायता हेतु जोनवार मोबाइल नंबर जारी किए गए।

नगर निगम लखनऊ कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से उत्पन्न महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ सामान्य कर (गृहकर) की वसूली से संबंधित कार्य किए जा रहे है जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ रहे एवं समस्त कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न होते रहे। नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 5.57 लाख भवन नगर निगम अभिलेखो में दर्ज है। व्यक्तिगत सम्पर्क एवं पर्यावरण संरक्षण केे उद्देश्य भवन स्वामियों को नगर निगम लखनऊ द्वारा कागज पर छपे बिल के स्थान पर एस.एम.एस. लिंक द्वारा 3.40 लाख गृहकर के बिल प्रत्येक सप्ताह में प्रेषित किए गए है। इसी प्रकार भविष्य में भी कागज पर बिल प्रिन्ट करके नहीं दिया जायेगा किन्तु शेष 2.17 लाख भवन स्वामियों को कागज पर बिल प्राप्त कराकर उनसे मोबाइल नंबर लेकर डेटाबेस में अद्यतन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मोबाइल नंबर डेटाबेस में अद्यतन करने, भवन स्वामियों को ऑनलाइन गृहकर जमा करने में सहायता करने व मोबाइल अपडेट कराने के लिए जोनवार निम्नलिखित नंबर किए गए हैः

जोन कर्मचारी का नाम : सी.यू.जी नंबर जोन-1  इश्तियाक अहमद : 63893 00374, विजय कुमार : 63893 00368,जोन-2  अनुज गुप्ता  63893 00383, सुश्री निशी प्रिया  63893 00394, जोन-3  बीरेन्द्र कुमार : 63893 00380, प्रेम कुमार : 63893 00382, जोन-4  ओमकार राजभर  63893 00376, हिमांशु यादव  63893 00375 , जोन-5 शशि भूषण सिंह : 63893 00378,ऋषि सिंह  63893 00393 ,जोन-6  परवेज : 63893 00386, सुश्री संगीता सक्सेना : 63893 00387 ,जोन-7  मनोज कुमार वर्मा : 63893 00390, अजय कुमार यादव : 63893 00391, जोन-8  सागर दास : 63893 00372, हिमांशु श्रीवास्तव : 63893 00373