शराब पीकर घूमने से बना किया तो पुलिस पर किया हमला

Bareilly Zone UP

पीलीभीत।(www.arya-tv.com) राज्यों में शराब मिले के बाद कुछ लोगों को तो यह रगने लगा है कि जैसे उनको पूरा तरह आजादी मिल गई है और शराब पीकर घूमने से कोई मना करे तो ऐसा लगता है इनपर जूर्म हो रहा है कुुछ लोग शराब पीकर देर रात घूम रहे एक ग्रामीण को घर जाने को कहना उस समय महंगा पड़ गया, जब शराबी सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

जिसके चलते चार सिपाही घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घायल सिपाहियो को जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। मामले मेें पुलिस ने 23 नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई है जो लगातार दबिश दे रही है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव में रहने वाला सुनील फौजी बुधवार की रात रोड पर शराब पी कर घूम रहा था। तभी ईटगांव की तरफ से चार सिपाही ड्यूटी पर निकले। उन्होंने जब सुनील को घूमते देखा तो उसे मना किया। जिसके बाद उन्होंने सुनील से अपने घर वापस जाने की बात कहीं। इसी बात को लेकर सुनील का पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया। कुछ देर बाद ही उसने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी।

सुनील के पुलिस से उलझने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वह एकत्र होकर उस स्थान पर पहुंच गए जहां सुनील से हाथापाई हाे रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही सिपाही सोनवीर, वरुण, निवेश शर्मा और रघुनाथ की लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों से किसी तरह से छूट कर खेतों की ओर भागे सिपाहियों ने भागते हुए इसकी सूचना फोन पर थाने को दी।

पुलिस कर्मियोंं पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियो में हड़कंप मच गया। जिसके बाद थाने का पूरा फोर्स भीकमपुर गांव पहुंच गया। इधर उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस पर फिर से हमला बोल दिया और जमकर ईंट पत्थर चलाए। यह देख थाने ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों काे दी। जानकारी मिलते ही सीओ बीसलपुर ललन सिंह, कोतवाल बीसलपुर के के तिवारी, कोतवाल दियोरिया संजीव उपाध्याय तथा बिलसंडा कोतवाल नरेश कश्यप ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। देर रात तक स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी। मामले मेें पुलिस ने 23 नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई है जो लगातार दबिश दे रही है।