गोरखपुर के ‘गुंडाराज’ पर पुलिस की लगाम:23 बदमाशों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  क्राइम कंट्रोल के लिए गोरखपुर पुलिस ने कमर कस ली है। बीते ढाई महीने में पुलिस ने गुंडों, बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के लिए चुनौती बन रहे बदमाशों पर लगाम और उनकी निगरानी के लिए 23 नए गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं, धारा 14 (1) के अंतर्गत आए गैंगस्टर्स की 3.71 करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।

37 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर
शहर में गैंग बनाकर अपराध कर रहे 37 बदमाशों पर गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया है। इस दौरान गोरखपुर के थानों में बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनमें शामिल कुल 37 व्यक्तियों पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
3.71 करोड़ की संपत्ति जब्त
इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने गंभीर अपराध में शामिल 14 बदमाशों पर 14 (1) धारा के अंतर्गत गैंगस्टर लगाकर उनकी संपत्ति जब्त की है। इनमें माफिया सुधीर सिंह से लेकर कई शातिर अपराधी शामिल हैं। इन बदमाशों की पुलिस ने 3.71 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

बढ़ गए 23 हिस्ट्रीशीटर
अभी तक जिले के अीलग-अलग थानों में 1,520 हिस्ट्रीशीटर थे। जिनकी निगरानी चल रही थी। वहीं, इधर हुई कार्रवाई में गोरखपुर जिले के थानों में 23 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

चौरीचौरा में सबसे अधिक हिस्ट्रीशीटर
गोरखपुर के चौरीचौरा थाना में सबसे अधिक 103 हिस्ट्रीशीटर हैं। दूसरे नंबर पर बड़हलगंज थाने में 87 हिस्ट्रीशीटर हैं। वहीं, सबसे कम हिस्ट्रीशीटर रामगढताल थाने में हैं।

हर रविवार लगानी होती है हाजिरी
अभी हाल ही में पुलिस ने नया रूल शुरू किया है। थाने में सभी हिस्ट्रीशीटर की निगरानी तो पहले से ही होती रही है। अब हर रविवार थानों में दुराचारियों की सभा भी लगाई जा रही है। हर थाने पर 25% हिस्ट्रीशीटर बुलाए जाते हैं। जिन्हें पुलिस कानून का पाठ पढ़ाती है।