पिता से परेशान दो बहनों ने खाया जहर: एक की मौत दूसरी का इलाज जारी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने जहर खा लिया। इसमें एक की मौत हो गई है, वहीं, दूसरी बहन का मेडिकल कॉलेज बांदा में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने बताया कि उसके पिता आए दिन दोनों बहनों के साथ मारपीट करता था और आज रात कुल्हाड़ी से काटकर जान से मार देने की बात कह रहा था। जिससे परेशान होकर हम दोनों बहनों ने जहर खा लिया है।

पिता की प्रताड़ना से परेशान थीं दोनों बहनें

मामला बबेरु कोतवाली के पंडरी गांव का हैं। जहां कलयुग पिता अभी कुछ दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल काटकर बाहर आया है। हत्यारे पिता मलखान सिंह की नजर एक बार फिर अपनी दोनों बेटियों की हत्या करने पर थी। जिसकी भनक दोनों बेटी प्रियंका 21 वर्ष और सपना 19 वर्ष को लग जाने के कारण पिता के हाथों मरने से बेहतर जहर की गोली खाकर जान देना उचित समझा।

घर में रखी सल्फास की गोली दोनों बहनों ने खा लिया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देना चाहती है। एसपी बांदा से गुहार लगाई है कि उसके पिता और चाचा को जेल भेज कर उसे इंसाफ दिलाया जाए।

एक की मौत दूसरे का इलाज जारी

वहीं, मृतक की मां रेखा देवी बबेरू कोतवाली पर पति मलखान सिंह देवर राजेश सिंह सुरेश सिंह के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर मारपीट प्रताड़ना गाली गलौज और जान से मारने की धमकी को लेकर तहरीर दिया है। वहीं, बताया है कि अभी कुछ दिन ही पहले हत्या के केस से जेल से छूटकर आए थे। आए दिन मेरी दोनों लड़कियों के साथ गाली गलौज मारपीट जैसे प्रताड़ना करती थी। जिसके तहत आज डर के मारे मेरी दोनों लड़कियां प्रियंका और सपना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे बड़ी बेटी प्रियंका की मौत हो गई है, वहीं दूसरी बेटी सपना का इलाज मेडिकल कॉलेज पर चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी पिता मलखान सिंह को किया गिरफ्तार

उधर बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी पिता मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। और राजेश एवं सुरेश की तलाश की जा रही है, उधर मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।