CCTV सर्विलांस से निगरानी:90 मुख्य स्थानों पर लगाए गये हैं हाई क्वालिटी कैमरे

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में अब अपराधियों के लिए बचना आसान नहीं होगा। हार्ड क्राइम करने के साथ ही यदि महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की या फिर फब्तियां कसी तो कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी की जाएगी। 90 मुख्य स्थानों पर उच्च क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरे लगाए गये हैं।

24 घंटे इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए सर्विलांस से नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर शहर, बाईपास, मुख्य मार्ग, प्रमुख कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के बाहर 1180 सीसी टीवी कैमरे लगाकर सभी को सर्विलांस से जोड़ा गया है।

16 स्थानों पर एलसीडी लगाई गईं

सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इनमें 6 इमरजेंसी वाइस कॉल बॉक्स, 16 स्थानों पर एलसीडी लगाए गए हैं। इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए सर्विलांस को एक्टिव किया गया है शहर का हर चौराहा और तिराहा सर्विलांस की नजर में है। इसके लिए शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी कमांड सेंटर में लगाई गई है। जहां प्रत्येक दिन की मॉनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल कमांड सेंटर से ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारा जा रहा है। – इसके निर्देश दिए गए हैं।

इमरजेंसी कॉल सिस्टम

कॉल बॉक्स के जरिए इमरजेंसी कॉल सिस्टम को भी एक्टिव किया गया है। महिलाएं और छात्राओं के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या घटना करने वाला अपराधी अगले ही चौराहे पर पकड़ा जाए।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को 25 पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कनेक्ट किया गया है। इसके अलावा शहर में 16 स्थानों पर एलसीडी लगाई गई हैं ।जिनके जरिए वीडियो मैसेज प्रसारित किए जा रहे हैं। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को ट्रैफिक मैनेजमेंट के टिप्स दिए जाते हैं।
इन चौराहों पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि महिलाओं, छात्राओं और शॉपिंग करने आने वाली युवतियों की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर वाइस कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। उनमें इमरजेंसी बटन दिया है। बटन को क्लिक करते ही सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। शहर के जीरो प्वाइंट झुमका चौराहा, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेटेलाइट बस स्टैंड, मिनी बाइपास नैनीताल रोड, फिनिक्स मॉल और गांधी उद्यान पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं।

कॉल बॉक्स पर सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम सीधे संबंधित थाने को निर्देश देगा। पुलिस टीम तत्काल उसे दबोच लेगी। जो भी थाना उस क्षेत्र का लगता होगा वहां एफआईआर दर्ज की जाएगी।