चीन फिर बना दुनियाभर के लिए बड़ी मुसीबत, केवल 5 देशों में कोरोना से 1000 से ज्यादा मौते

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) चीन में एक बार फिर कोरोना ने मौत का तांडव शुरू कर दिया है। चीन की स्थिती लगातार बद से बदतर होती जा रही है। अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं, मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही है। स्थिती इतनी खराब है कि बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। इलाज के लिए मरीज डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं।

प्रदर्शन के बाद ढील देने से बढ़ गया कोरोना
चीन की जीरो-कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की वजह से इस महीने की शुरूआत में चीनी अधिकारियों ने प्रतिबंधों में ढील दे दी थी। इसका असर यह हुआ कि देश भर में कोरोना का विस्फोट हुआ और लोग बड़ी संख्या में इसके चपेट में आ गए।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह चीन में फैल रहा नया वैरिएंट हो सकता है। इसका नाम BA.5.2.1.7 है। साइंटिस्ट्स इसे BF.7 भी कह रहे हैं। चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद अचानक से बढ़े मामलों की वजह यही बताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है।

एक्सपर्ट्स का अनुमान है, चीन में इस सर्दी में कोरोना की तीन लहरे आएंगी और इससे चीन की आधी आबादी कोरोना से संक्रमित होगी। कुछ ऐसा ही हाल बाकी देशों का भी होगा।

5 देशों में हुई 1000 से ज्यादा मौते
एक्सपर्ट्स का अनुमान अब सच भी साबित होने लगा है। पिछले दिन कोरोना से हुईं मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो केवल 5 देशों में कोरोना वायरस से 1 हजार से ज्यादा जाने गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा मौते अमेरिका में हुई हैं। वर्ल्डोमीटर ​के आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिसंबर को अमेरिका में 308, जापान- 231 ब्राजील- 216 जर्मनी- 201 और फ्रांस- 130 मौते हुई हैं।

वहीं, अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान ने अपनी एक रिपोर्ट बताया कि चीन का मानना है कि 2023 में कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट के बाद चीन में दस लाख से ज्यादा लोगों की जान जा सकती है। बता दें कि चीन की सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर के बाद से कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं।