16 साल पुराने दोस्त यूसुफ ने की थी उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या, तब्लीगी जमात से भी जुड़ा था यूसुफ: NIA

# ## National

(www.arya-tv.com) “गुस्ताख-ए- नबी की एक सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा” महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून 2022 की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांस में पता चला है कि उमेश के 16 साल पुराने दोस्त यूसुफ ने इस हत्या की साजिश रची थी।

NIA ( राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ) की जांच में पता चला है कि उमेश कोल्हे के 16 साल पुराने डॉक्टर दोस्त यूसुफ ने ही 10 और लोगों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। NIA ने 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। जिसमें यूसुफ खान, अब्दुल शेख, मोहम्मद शोएब, आतिब राशिद, इरफान खान, अब्दुल अरबाज, मुशिफिक अहमद, शेख शकील, शाहिम अहमद, मुदस्सिर अहमद और शाहरुख खा का नाम शामिल हैं।

यूसुफ और उमेश एक-दूसरे को 16 साल से जानते थे। उमेश कोल्हे का मेडिकल शॉप था जिससे यूसुफ दवाइयां खरीदता था। उमेश ने यूसुफ की बहन की शादी में उसकी मदद भी की थी। यूसुफ तब्लीगी जमात से जुड़ा था। 54 साल के उमेश की न किसी से दुश्मनी थी, न रंजिश। ये वो वक्त था, जब BJP की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बवाल चल रहा था।

उमेश कोल्हे ‘अमित मेडिकल’ के नाम से वेटरनरी मेडिसिन की शॉप चलाते थे। आरोपी यूसुफ खान उनके यहां दवाइयां लेने आता था। दोनों ‘ब्लैक फ्रीडम’ नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े थे। यूसुफ खान इस ग्रुप का इकलौता मुस्लिम मेंबर था और उमेश कोल्हे ग्रुप के एडमिन थे।

14 जून को उमेश कोल्हे ने इसी ग्रुप में नूपुर शर्मा के समर्थन में उनकी फोटो के साथ एक मैसेज पोस्ट किया। जिसका यूसुफ ने स्क्रीन शॉट लेकर उमेश का मोबाइल नंबर, मेडिकल शॉप का पता और एक मैसेज के साथ कई वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया।

NIA के अनुसार, 11 में से किसी आरोपी की उमेश कोल्हे से दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। वे सिर्फ नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने का बदला लेना चाहते थे। हत्या का मकसद सिर्फ लोगों में दहशत फैलाना था। सभी आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनमें लगातार मोबाइल पर बात हो रही थी।