बारिश के कारण रुकी ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री:यूपीएस खराब होने के कारण आधा घंटा करना पड़ा इंतजार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण ताजमहल के पश्चिमी गेट पाकर लगे यूपीएस सिस्टम में पानी चला गया और ऑफलाइन टिकटों का प्रवेश रुक गया। मौके पाकर इंजीनियर ने आकर फाल्ट ठीक किया, तब जाकर पर्यटकों को प्रवेश मिल सका। इस दौरान उमस के बीच पर्यटक काफी परेशान हुए।

ताजमहल के दोनों गेटों पर यूपीएस सिस्टम लगे टर्न स्टाईल गेट लगे हुए हैं।इसके जरिये ऑफलाइन टिकट के साथ पर्यटकों को एंट्री मिलती है। ऑनलाइन टिकट स्कैनिंग के लिए भी मशीन हैं। सोमवार सुबह 9 बजे के करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लगे यूपीएस में पानी चला गया और उसने काम करना बंद कर दिया।

परेशान हुए पर्यटक
सोमवार सुबह 6 बजे से तेज बारिश शुरू हुई थी। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुक- रुक कर बारिश होती रही। इसके बाद तत्काल धूप निकल आई और जबर्दस्त उमस हो गई। उमस के बीच ताजमहल में एंट्री न मिलने से पर्यटक काफी परेशान हुए और तमाम पर्यटक 1 किमी का फासला तय करके पूर्वी गेट पहुंचे और वहां से प्रवेश किया।

पुरातत्व अधीक्षक आर के पटेल ने बताया कि पश्चिमी गेट पर तकनीकी खराबी के चलते कुछ दिक्क्त हुई थी और तत्काल उसे सही करवाया गया। एंट्री शुरू करा दी गयी है।

करीब आधा घंटा तक ऑफलाइन टिकट धारकों को प्रवेश नहीं मिल पाया। इस दौरान ऑनलाइन टिकट लेने वाले पर्यटकों की एंट्री जारी रही।