राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानिए आज किस केंद्र का करेंगीं कौन सा उद्घाटन

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com)झूंसी स्थित गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कुंभ अध्ययन केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगीं। यह आयोजन मंगलवार सुबह 11:45 बजे संस्थान और  प्रयागराज मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बद्री नारायण ने बताया कि कुंभ मेला प्रयागराज के लिए यह अध्ययन केंद्र एक थिंक टैंक के साथ बौद्धिक संसाधन केंद्र के रूप में विकसित होगा। इस केंद्र में मेले से सम्बंधित एतिहासिक सामग्री, डाटा, रिपोर्ट व  अध्ययनों का संकलन होगा। यह केंद्र कुंभ मेले पर कार्यशालाओं व सेमिनार के आयोजन के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर भी कार्य करके इस डाटाबेस को लगातार समृद्ध करेगा। 

केंद्र के संसाधन एक वैज्ञानिक डेटाबेस का कार्य करेंगे। जिससे यह नीति निर्माताओं व प्रशासकों को बेहतर प्रबंधन कौशल के साथ मेला आयोजित करने में मदद कर सके। संस्थान की तरफ से कुंभ मेला में शोध भी किया जा चुका है। जिसमें शोधकर्ताओं ने यह पाया कि किसी भी तरह के प्रचार प्रसार के लिए यह मेला सबसे उपुयक्त जगह है।