अडाणी समूह ने NDTV की दलील खारिज की, कहा- शेयर हिस्सेदारी खरीदने के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी नहीं

# ##

(www.arya-tv.com) अडाणी ग्रुप ने NDTV की इस दलील को खारिज किया कि RRPR के शेयर की हिस्सेदारी खरीदने के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी होगी। ग्रुप ने कहा कि यह उस आदेश का हिस्सा नहीं है जिसमें प्रणय रॉय और राधिका रॉय को शेयर में ट्रेड करने पर रोक लगी थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि NDTV के प्रमोटर RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से उठाए गए विवाद कानूनी रूप से वैलिड नहीं हैं। गौतम अडाणी के मालिकाना हक वाली कंपनी ने इसे शेयरों के अलॉटमेंट के लिए कॉन्टैक्चुअल जिम्मेदारी को तुरंत पूरा करने के लिए कहा है।

अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने का विरोध किया था RRPR ने
NDTV के फाउंडर-प्रोमोटर राधिका और प्रणय रॉय के होल्डिंग वाले और NDTV में 29.18% हिस्सेदारी रखने वाले RRPR ने गुरुवार को अडाणी ग्रुप के टेकओवर का विरोध किया था, जिसमें दावा किया गया था कि एक रेगुलेटरी ऑर्डर उन्हें कंपनी के शेयरों को खरीदने से रोकेगा।

अडाणी ग्रुप का जवाब
अडाणी ग्रुप के मुताबिक नवंबर 2020 में, सेबी ने NDTV के प्रमोटर्स को इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में दो साल के लिए ट्रेडिंग पर बैन लगा दिया था, जो 26 नवंबर को खत्म होगी। ग्रुप ने कहा कि RRPR की नोटिस के मुताबिक दायित्वों को पूरा करने से सेबी के आदेश का उल्लंघन नहीं होगा क्योंकि इससे प्रणय रॉय और राधिका रॉय को शेयर अलॉटमेंट डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके नहीं हो रहा है।

अडाणी ग्रुप 493 करोड़ का ओपन ऑफर भी लाएगा
NDTV के फाउंडर प्रणय और राधिका रॉय ने 2009 में करीब 400 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसी लोन के कारण अडाणी ग्रुप को इस मीडिया हाउस की 29.18% हिस्सेदारी मिलने जा रही है। अडाणी ग्रुप ऐडिशनल 26% स्टेक के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ का ओपन ऑफर भी लाएगा जिसके बाद उसकी कुल हिस्सेदारी 55% हो सकती है।

इस समय NDTV ग्रुप के सबसे बड़े शेयरधारक उसके संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। इनके पास NDTV के सिर्फ 32 प्रतिशत शेयर बचे हैं।