गर्वित की अनूठी पहल

Lucknow

नवी मुंबई। खोपरखैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के तत्वावधान में तीन सोसाइटी में होली उत्सव मनाया गया। जबकि दो सोसाइटी में होलिका दहन कियागया।

इस अवसर पर गर्वित के माध्यम से होलिका दहन हेतु लकड़ी का प्रबंध पुराने फ़र्नीचर की जली हुई लकड़ी से किया गया और किसी पेड़ को नहीं काटा गया।

इसके अतिरिक्त होली खेलने के अवसर पर भाग लेने वालों को अलवीरा एवं इंसुलिन के प्लाट का वितरण भी किया गया।

गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी के अनुसार अब जो कोई भी होली मिलने आएगा उसको एलोवेरा का प्लांट और इंसुलिन का भी प्लांट प्रदान किया जाएगा।

ज्ञात हो गर्वित के माध्यम से भारत के प्राचीन उत्सव आयोजित करनेवाली विभिन्न संस्थाओं और समिति को गर्वित सहयोग करता है। आने वाली नवरात्रि के अवसर पर देश में कई स्थानों पर कन्या पूजन और भंडारा हेतु सहयोग किया जाएगा।

यदि जन मानस पुण्य कार्य में भागीदारी करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।