विद्यावती वार्ड तृतीय में होली का रंगोत्सव मनाया गया

Lucknow
  • विद्यावती वार्ड तृतीय में होली का रंगोत्सव मनाया गया

आज विद्यावती वार्ड तृतीय में सेक्टर आई तिकोना पार्क में होली का रंगोत्सव कार्यक्रम बहुत ही मस्ती के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन अनुराग गुप्ता,कुमार प्रवीर, प्रशान्त दीक्षित, राजेश अग्रवाल,संजय तिवारी,अभिषेक बाजपाई, वरुणदीप ऊर्फ करण,आशीष सिंह, आकाश पांडे के देखरेख में किया गया।। कार्यक्रम में आर्य साहब, कुलश्रेष्ठ,राम, शैल गुप्ता, निशांत ,अमित गुप्ता और मातृ शक्ति लीना भाभी, संगीता, ममता भाभी, आर्या भाभी, दीपिका कुलश्रेष्ठ, दीप्ति, वैशाली,मृदुला भाभी,आदि ने बहुत ही बढ़चड़कर सहयोग किया। कॉलोनी के बहुत से परिवार के बुजुर्ग, युआ,बच्चे और महिलाएं ने कार्यक्रम में खूब सहयोग कर रंगोत्सव मनाया । हमारे भाजपा वार्ड अध्यक्ष सुनीलशर्मा, शिखर त्रिवेदी, अजेंद्र पांडे, पंकज शर्मा, संदीप अग्रवाल और तमाम सम्मानित लोगो ने शिरकत कर खूब उमंग के साथ सहयोग किया।