- आजमगढ़ के आईजी अखिलेश कुमार, लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड आर्डर को दिया जाएगा मेरिटोरियस सर्विस मेडल
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और 74 को सराहनीय सेवा के लिए राष्टÑपति का पदक दिया जाएगा
लखनऊ। यूपी के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और आईजी मंजिल सैनी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवाई (प्रेसीडेंट मेडल फार गैलेंट्री) से सम्मानित किया जाएगा। वहीं आजमगढ़ के आईजी अखिलेश कुमार, लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड आॅर्डर उपेन्द्र अग्रवाल और आईजी दीपक कुमार को मेरिटोरियस सर्विस मेडल दिया जाएगा। इसी तरह प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और 74 को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशान्त कुमार की अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ की नियुक्ति के दौरान 6 जुलाई 2017 को दिल्ली स्थित प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के चिकित्सक डॉ. श्रीकान्त गौड़ के अपहरण के उपरान्त अपराधियों द्वारा पांच करोड़ की फिरौती की मांग किये जाने की सूचना पर प्रशान्त कुमार तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं मंजिल सैनी, तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा दिल्ली पुलिस की टीम के साथ उच्च कोटि का समन्वय स्थापित कर 19 जुलाई 2017 को जब मेरठ में कांवड़ मेला शिखर पर थ।, उस दौरान एक साहसिक मुठभेड़ के बाद डा. श्रीकान्त गौड़ को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही चार अपहरणकर्ताओं को जिनके द्वारा पांच करोड़ फिरौती की मांग की गयी थी, उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र- एक पिस्टल, एक पौनिया राइफल तथा प्रयुक्त व जीवित कारतूस बरामद हुए। इस साहसिक मुठभेड़ के लिए प्रशान्त कुमार एवं मंजिल सैनी को राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर “गैलेण्ट्री मेडल” से सम्मानित जाएगा है। प्रशान्त कुमार को गैलेण्ट्री के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाने वाला यह चौथा पदक है। प्रशान्त कुमार को इससे पहले भी सहासिक कार्यों के लिए समय-समय पर विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त प्रशान्त कुमार को मुख्यमंत्री द्वारा पांच लाख ईनाम के कुख्यात अपराधी उदयभान यादव को एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने पर तीन लाख रुपये का नकद कैश एवं एक पिस्टल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रशान्त कुमार को इसके अलावा तीन नगद पुरस्कार के साथ-साथ अब तक कुल 109 कमंडेशन व प्रशस्ति पत्र उच्च स्तर से प्रदान किये गये है।