बाहुबली अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर:शाइस्ता ने SC में हत्या की आशंका की अर्जी दी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफिया डान अतीक अहमद से लेकर उसका पूरा परिवार खौफ में है। उन्हें लगता है कि पुलिस कभी भी अतीक और बेटे असद का एनकाउंटर कर सकती है। अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता सुप्रीम कोर्ट तक हत्या की आशंका की अर्जी लगा चुके हैं। इसी के चलते 20 अक्टूबर 2022 को अतीक की लखनऊ में पेशी के दौरान मुख्यमंत्री की तारीफ की थी। अब 28 मार्च 2023 को प्रयागराज में पेशी होनी हैं।

अतीक ने यूपी जेल में ट्रांसफर का किया विरोध
अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। वकील ने अतीक की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि मेरा (अतीक) का एनकाउंटर कर सकते हैं। उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अगर मुकदमे में पेशी करवानी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया जाए। उनको जान का खतरा है, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए यूपी ट्रांसफर न किया जाए। अगर यूपी पुलिस को पूछताछ करनी है तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सुरक्षा में अहमदाबाद में ही उनसे पूछताछ की जाए।

योगी को पत्र लिखकर की थी इंसाफ की मांग
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बेटे और परिवार को इंसाफ देने की मांग की है। उसने सीएम योगी को दीपावली की बधाई देने के साथ पत्र लिखकर न्याय की मांग की। उसने पत्र में लिखा था कि हम लोगों के खिलाफ बहुत कार्रवाई की जा रही हैं लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। मुझे शिकायत ये है कि मेरे 18-20 साल के पढ़ने वाले छात्र बच्चे जेल भेजे जा रहे हैं। मेरा बेटा अली, जो कि 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था।

शाइस्ता ने इलाहाबाद के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने उसमें लिखा था कि उनके किराए के घर को अवैध तरीके से गिराने के साथ वहां फर्जी तरीके से असलहे रखे गए। उन्होंने प्रयागराज से जुड़े यूपी के एक कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

मंत्री, सांसद ने दी गाड़ी पलटने की चेतावनी
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और मंत्री जेपीएस राठौर की माफ‍िया की गाड़ी पलटने की चेतावनी के बाद से अतीक अहमद का पूरा परिवार दहशत में है। इसको ही आधार बनाकर उसकी सुरक्षा के लिए परिवार सुप्रीम कोर्ट गया है। जिसमें कहा गया था कि सांसद सुब्रत पाठक ने साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है। अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
वहीं मंत्री जेपीएस राठौर के बयान को भी कोड़ किया गया जिसमें कहा था कि माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय-तोबा न करें। कहीं असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए।