बाबू सिंह कुशवाहा पर आयकर का शिकंजा:दूसरे के नाम पर ली प्रॉपर्टी, विभाग ने जांच शुरू की

# ## National

(www.arya-tv.com) आजम खान के बाद अब इनकम टैक्स विभाग बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा पर शिकंजा कसने की तैयारी में लग गया है। बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित करीब 36 करोड़ों की प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद अब विभाग नोएडा और लखनऊ में कई संपत्तियों की जांच करने में लग गया है।

विभाग के आला अधिकारियों को शक है कि मंत्री ने बेनामी संपत्ति के नाम पर दोनों ही शहरों में करोड़ों की प्रॉपर्टी ले रखी है। यह प्रॉपर्टी बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने किसी रिश्तेदार या मित्र के नाम पर ली है, लेकिन पैसा उनका लगा है। इनकम टैक्स विभाग इसी की जांच में जुट गया है। बाबू सिंह कुशवाहा का नाम NRHM घोटाले में भी सामने आया था। यह मायावती के करीबी लोगों में एक हुआ करते थे।

विभाग के हाथ लगे दस्तावेज
आयकर विभाग के आला अधिकारी ने बताया कि दोनों ही शहरों में ऐसी कई प्रॉपर्टी, कागज और कुछ दस्तावेज उनके हाथ लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि बाबू सिंह कुशवाहा ने किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा सामने कर प्रॉपर्टी खरीदी है। अकेले इन दोनों शहरों को जोड़ दिया जाए तो विभाग के पास करीब 8 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी हाथ लगी है। इनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

सरोजनी नगर तहसील में 1.6670 हेक्टेयर जमीन कुर्क
विभाग ने शुक्रवार को बेनामी संपत्ति के मामले में सरोजनी नगर तहसील स्थित एक जमीन को कुर्क किया था। बताया जा रहा है कि संपत्ति किसी और के नाम पर ली गई है, लेकिन विभागीय अधिकारियों को शक है कि यह प्रॉपर्टी बाबू सिंह कुशवाहा की है। उसके अलावा इसका रेट भी कम दिखाया गया है। इसका रेट 2 करोड़ रुपए दिखाया गया है। जबकि असल में इसकी कीमत 36 करोड़ रुपए है। मामले में आयकर विभाग ने बाबू सिंह कुशवाहा को एक नोटिस भेजा है। कुर्क संपत्ति का रकबा करीब 1.6670 हेक्टेयर है।