आर्यकुल कालेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ : मिस फ्रेशर स्नेहा चौधरी बनी

Education
  • मिस्टर फ्रेशर उत्कर्ष त्रिपाठी, मिस फ्रेशर स्नेहा चौधरी, मिस एलिगेंट प्रभलीन कौर एवं मस्टिर एलिगेंट गौरव यादव के साथ मिस्टर टैलेंट जतिन और मिस टैलेंट प्रियंका को मिला

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक  IRCTC उ.प्र. और उत्तराखण्ड अजीत सिन्हा और अपर निदेशक INCOME TAX अजय कुमार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, चैयरमैन के.जी.सिंह, अभय सिंह शोध प्रमुख भाजपा, अजीत द्विवेदी सेंट्रल गवर्मेंट काउंसिल, अरविन्द मिश्रा अपर जिला न्यायाधीश, प्रो.हितैशी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में मंच से छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि आर्यकुल कालेज की शिक्षा की परम्परा वर्ष 2007 से ही बच्चों के सर्वांग्रीण विकास की रही है जिसमें बच्चे का पूरा विकास होता है और पढ़ाई के साथ—साथ अन्य विधाओं में भी निपुण होता है। यही कारण है कि आज आर्यकुल लखनऊ में फार्मा की पढ़ाई में सबसे बेहतर है। इसी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अपर निदेशक INCOME TAX अजय कुमार ने छात्र—छात्राओं को जीवन में एक लक्ष्य तय करने और उसको पूरा करने की सलाह दी। साथ ही इस बात पर विशेष जोर दिया की अगर कोई बच्चा किसी भी कोर्स में प्रवेश ले रहा है तो उसका उद्देश्य जरूर स्पष्ट होना चाहिए। जिससे कि वह भविष्य में उसी कोर्स के माध्यम से नौकरी हासिल कर सके।

इसी के साथ अन्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित निदेशक IRCTC उ.प्र.और उत्तराखण्ड अजीत सिन्हा ने बच्चों को सरकार द्वारा लागू की गयी नई शिक्षा निति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा नई शिक्षा निति इस प्रकार की बनायी गयी है वह पढ़ाई साथ रोजगार में पूरी तरह से सफल हो सके। जिससे कि बच्चे को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।

इसके बाद कालेज में बच्चों द्वारा तैयार किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद छात्र—छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर फ्रेशर उत्कर्ष त्रिपाठी, मिस फ्रेशर स्नेहा चौधरी, मिस एलिगेंट प्रभलीन कौर एवं मस्टिर एलिगेंट गौरव यादव के साथ मिस्टर टैलेंट जतिन और मिस टैलेंट प्रियंकाको चुना गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा इनको खिताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं के साथ ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी, कानपुर नगर निगम कालेज की प्रो.हितैशी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, जे.एस.एस.के निदेशक मनोज सिंह, वैज्ञानिक डॉ.जितेन्द्र शुक्ला, पवनी इंफ्रा के सीईओ अनिल त्रिपाठी, ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार आशीष त्रिपाठी, प्रो.आदित्य सिंह, प्रो.बी.के.सिंह, प्रो.एन.के.अग्रवाल प्रिंसिपल रायबरेली, मंच का संचालन करी रही एन.वर्मा के साथ कालेज के समस्त स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहे।