International Women’s Day 2022: पिछले कुछ सालों में महिलाओं में क्यों बढ़े हैं कैंसर के मामले, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) पिछले कुछ सालों में महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़े हैं। यहां तक कि काफी कम उम्र में भी महिलाओं को कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से जूझना पड़ता है। कैंसर के पीछे दो मुख्य कारण हैं प्रदुषण और लाइफस्टाइल में बदलाव। आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है। ऐसे में आइए जानें एक्सपर्ट्स से कि महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

मुंबई के मसिना हॉस्पिटल के सलाहकार सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. प्रसाद कसबेकर का कहना है कि महिलाओं में दो प्रकार का कैंसर सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं। एक स्तन और दूसरा सर्विकल। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है लाइफस्टाइल में बदलाव। पहले औरतें सिर्फ घर का काम करती थी, धूम्रपान, शराब और तंबाकू के सेवन से दूर रहती थीं। आजकल घर के साथ ऑफिस का काम करना सिर्फ स्ट्रेस को बढ़ाता है। साथ ही तंबाकू, शराब का सेवन भी बढ़ा है।

क्या है कारण

मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल में सलाहकार मेडिकल हेमेटो-ऑन्कोलॉजी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, डॉ. अक्षय शाह ने बताया कि महिलाओं में पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

मोटापा

ज़्यादातर जो कैंसर हैं, वे मोटापे से जुड़े हैं, जैसे की ओवेरियन, सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर आदि। इसके अलावा कई कैंसर इंफेक्शन की वजह से होते हैं, जैसे की सर्वाइकल कैंसर, जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से होता है। इससे बचने के लिए HP वैक्सीनेशन लेना ज़रूरी है। HIV मरीज़ों की संख्या भी काफी बढ़ रही है, इसके कारण सर्वाइकल कैंसर होने का ख़तरा 6 गुना ज्यादा बढ़ जाता है।