वाराणसी में सुबह आठ बजे से 10 मार्च को मतगणना, सबसे पहले वाराणसी दक्षिणी का आएगा परिणाम

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) दस मार्च को मतगणना वाराणसी में भी पहड़‍िया मंडी में मतगणना स्‍थल पर होगी। सबसे पहले वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा जबकि सबसे आखिर में कैंट विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

दरअसल सबसे कम बूथ का परिणाम जल्‍द और अधिक बूथों वाले कैंट विधानसभा का चुनाव परिणाम आखिर में आने की उम्‍मीद है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद सुबह आठ बजे ईवीएम खुलने की शुरुआत होगी तो नौ बजे तक रुझान आने लगेगा। जबकि दोपहर होते होते काफी हद तक यूपी ही नहीं वाराणसी में भी मतदान का रुझान परिणाम के रूप में सामने आने लगेगा।

आठों विधानसभा के लिए प्रेक्षक तथा आरओ की उपस्थिति में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने यह कार्य किया जा रहा है। इसके समाप्त होते ही यह परिसर खाली कर दिया जायेगा।

इसके बाद केवल सीपीएमएफ परिसर में रहेगी और ईवीएम की निगरानी करेगी। स्ट्रांग रूम सभी सील हो कर सीपीएमएफ की सुरक्षा में दिये जाने के बाद इसपर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी नज़र रखी जा रही है, इसका कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां पर बैठ कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निगाह रख सकेंगे। वहीं एक दिन पूर्व गुरुवार को मतगणना कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं मतगणना स्‍थल पर दस जनवरी को सुबह दस बजे से काउंटिंग शुरू हो जायेगी।