पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की मांग, विराट कोहली के हाथों में रहनी चाहिए आरसीबी की कप्तानी

Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से मात दी। आरसीबी की जीत का श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को दिया जा रहा है।

डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली ने ही पिछले दो मैचों में आरसीबी की कमान संभाली है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, विराट कोहली की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं। हरभजन ने पूरे सीजन के लिए विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाने की मांग की है।

हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के अंदर एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। अपने यट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा, विराट कोहली को सीजन 16 के बाकी बचे हुए मैचों में आरसीबी की कप्तानी करना जारी रखना चाहिए। आरसीबी विराट कोहली की कप्तानी के अंडर काफी बेहतरीन खेल रही है।

उन्होंने आगे कहा, विराट कोहली लंबे वक्त के बात कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने जो फैसले लिए हैं वो बेहतरीन रहे हैं। विराट सही समय पर गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं। विराट बल्लेबाजों की कमजोरी और ताकत को अच्छे से जानते हैं और इसी के मुताबिक वो अपने गेंदबाजी में बदलाव ला रहे हैं।

हरभजन सिंह ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को भी सराहा। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, विराट कोहली का बल्ला पिछले साल नहीं चला था। हालांकि अब विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। वो इस सीजन में चार अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली और डु प्लेसिस जो पार्टनरशिप कर रहे हैं वो आरसीबी के लिए निर्णायक साबित हो रही है।