मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ 1303 लोगों का इलाज

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में रविवार को 34 पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1303 लोगों का इलाज हुआ, इसमें सबसे अधिक मरीज पेट दर्द, चर्म रोग का इलाज कराने पहुंचे। इसके अलावा शुगर के मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया।

पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए। मेले में 82 चिकित्सक,283 पैरामेडिकल के स्टाफ मौजूद रहे। मेले में पुरुष मरीज 605, महिला मरीज 507, बच्चे 191 बच्चे इलाज के लिए मेले में पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेले में आयुष्मान कार्ड बने 12 मरीज पहुंचे। हेल्प डेस्क पर 544 मरीजों का स्क्रीन किया गया।इस दौरान 325 लोगों को कोविड टेस्ट हुआ। हालांकि इस दौरान कोई पॉजिटिव नहीं मिला। इसके अलावा आंख के मरीज 9, लिवर के मरीज 25, बुखार के मरीज 71, सांस के मरीज 38, पेट के मरीज 118, शुगर के मरीज 76, चर्म रोग के मरीज 114, टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 6, एनीमिया के 25, उच्च रक्तचाप के 17 मरीज पहुंचे। वहीं प्रसव पूर्व जांच 50 महिलाएं भी परामर्श के लिए पहुंची। मेले में 4 बच्चे कुपोषित मिले। वहीं छह लोगों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान 30 लोगों का मलेरिया जांच किया गया।